डीएम की अध्यक्षता में पी०एम०किसान सम्मान निधि योजना कृषक संतृप्तीकरण अभियान की समीक्षा की गयी

डीएम की अध्यक्षता में पी०एम०किसान सम्मान निधि योजना कृषक संतृप्तीकरण अभियान की समीक्षा की गयी

चित्रकूट

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पी०एम०किसान सम्मान निधि योजना कृषक संतृप्तीकरण अभियान की समीक्षा की गयी। अभियान अन्तर्गत शिकायतों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उप कृषि निदेशक राजकुमार को समस्त शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, कहा कि कैम्प का प्रचार-प्रसार कराये, जिससे अधिक से अधिक किसान कैम्प में आये, जिससे किसानों के समस्त शिकायतों का निराकरण हो सके। बैठक में उपस्थित अमित यादव, जिला प्रबन्धक सी०एस०सी० को निर्देश दिए कि कैम्प में शत-प्रतिशत वी०एल०ई० की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए कैम्प में आये हुए समस्त किसानों की ई-केवाईसी एवं नये कृषकों का पंजीकरण शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही इण्डियन पोस्ट पेमेंट के के०के० वर्मा सहा०डाक अधीक्षकः कर्वी को निर्देश दिए कि जिन किसानों का एन०पी०सी०आई० से आधार लिंक नहीं। है उन कृषकों का शत-प्रतिशत खाता खोलकर आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करायें। 200 रू० में इण्डियन पोस्ट पेमेंट खाते खोले जायेंगे।
उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि कैम्प में शत-प्रतिशत सभी विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये, जिससे शत-प्रतिशत पात्र कृषकों को पीएम किसान योजना से संतृप्त किया जा सके। साथ ही साथ किसानों को अवगत कराया जाये कि जिन कृषकों की ई-केवाईसी नहीं होगी तो उन कृषकों को पीएम किसान की 14वीं किश्त प्राप्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से अपील की है कि कृषि विभाग द्वारा जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शिविर गांव में लगाए जा रहे हैं उसमें पहुंचकर आधार सीडिंग, ईकेवाईसी, बैंक खाता अगर गलत हो, डाकघरों में नया खाता खोलने, जिन किसानों को किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो रही है वह अपना आवेदन पत्र भरवाए ताकि आप लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राम जन्म यादव, अपर उप जिलाधिकारी सना अख्तर मंसूरी, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *