कलेक्टर ने बाल्मीकि आश्रम लालापुर के पर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

कलेक्टर ने बाल्मीकि आश्रम लालापुर के पर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

चित्रकूट

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज बाल्मीकि आश्रम लालापुर के पर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने गेट निर्माण, रैंप, सीढीओ का निर्माण, छाया के लिए छतरी, लाइटिंग, बस स्टैंड, शौचालय, एवं महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापना आदि का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी रैपुरा को निर्देश दिए की बस स्टैंड व शौचालय निर्माण के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसका लेआउट बनाकर कार्यदाई संस्था को दे ताकि उसमें निर्माण कार्य शुरू हो सके कार्यदाई संस्था से कहा कि रोपवे का सर्वे करके कार्य शुरू कराए प्रभागीय वनाधिकारी तथा पर्यटन अधिकारी से कहा कि बाल्मीकि नदी पर घाट का निर्माण कराए जाने का भी प्रस्ताव बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए की बाल्मीकि आश्रम लालापुर के जो भी पर्यटन विकास कार्य कराए जा रहे हैं उसको प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूर्ण कराया जाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *