यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी बने विजय कुमार

झाँसी से गहरा ताल्लुक है नए डीजीपी विजयकुमार का

महानगर में हुई थी नवागंतुक पुलिस के मुखिया की शुरुआती पढ़ाई

झांसी। उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी बनाये गए विजय कुमार का परिवार इस समय झांसी में रहता है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विजय कुमार की हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई भी झांसी से हुई है। उनके परिवार के लोगों ने प्रदेश के डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर ख़ुशी जताई। परिवार के लोगों ने इस मौके पर मिठाई बांटी और इसे गर्व करने वाला मौक़ा बताया। झांसी के हाफिज सिद्दीक से हाईस्कूल और जीआईसी कॉलेज से इंटर करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया और आगे की शिक्षा हासिल की। विजय कुमार के पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे और बांदा से ट्रांसफर होकर झांसी आये थे। विजय कुमार का पैतृक घर जालौन जिले में हैं।

विजय कुमार के छोटे भाई जसवंत वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि यह समय परिवार के लिए प्रसन्नता का समय है। विजय कुमार के सहपाठी रहे मुश्ताक खान ने बताया कि उनके साथ 1978 में हाजिफ सिद्दीक नेशनल स्कूल से हाईस्कूल किया और हाईस्कूल में टॉप किया। छठवीं क्लास से लेकर हाईस्कूल तक वे क्लास में मॉनिटर रहे। डॉ अचल सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई विजय कुमार के सहपाठी रहे हैं। विजय कुमार सिर्फ नेक, ईमानदार और तेजतर्रार पुलिस अफसर ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरातत्वविद भी हैं।   विजय कुमार बांदा में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *