कलेक्टर अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई संपन्न

कलेक्टर अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई संपन्न

चित्रकूट

ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार 15 से 21 जून तक योगा दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है एवं हर घर में योग की परिकल्पना की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिनांक 15 जून से 21 जून, 2023 तक अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद को निर्देश दिए कि दिनांक 15 जून, 2023 को योग दिवस अभ्यास कार्यक्रम का स्थान कोठी तालाब में प्रातः 6:00 से जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम दिनांक 21 जून, 2023 को चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट में प्रातः 6:00 बजे होगा । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किए की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर 15 जून से 21 जून, 2023 तक योगाभ्यास कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि रंगोली एवं स्लोगन आदि की प्रतियोगिताएं भी कराई जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संस्थाओं से भी कहा कि योग सप्ताह दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराए तथा कार्यक्रम से संबंधित फोटो एवं वीडियो *आयुष कवच* साइड पर अपलोड करें। उन्होंने नगर पालिका परिषद व सभी नगर पंचायतको निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 जून, 2023 से ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए एवं अमृत सरोवर व ग्राम पंचायतों में भी योगा कराएं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद को निर्देश दिए कि इसका प्रचार प्रसार कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रामजन्म यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद डॉक्टर आशुतोष तिवारी, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात निष्ठा उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, अधिसाशी अधिकारी लालजी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र स्वरूप, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, खेल प्रशिक्षक स्टेडियम श्याम सुंदर यादव सहित योगा प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *