औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल में खामियां देख डीएम ने लगाई फटकार

 

चित्रकूट

ब्यूरो रिपोर्ट -आशीष उपाध्याय

जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद ने आज संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जच्चा बच्चा वार्ड में कहां की रोस्टर के अनुसार बेंड सीट बदला जाए व खराब को तुरंत बदले। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि कर्मचारी व अधिकारी जब अवकाश पर जाएं उनका विवरण उपस्थिति पंजिका में दर्ज किया जाए एवं रजिस्टर को मेंटेन रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकरणों का भी निरीक्षण किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित कीजिए कि संबंधित चिकित्सा अधिकारी इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा अधिकारी मरीज को निजी क्लीनिक पर न बुलाए एवं बाहर की दवा भी न लिखें । औषधि कक्ष की निरीक्षण के दौरान कहा कि जो भी दवाएं हैं उन्हें चेक करें कोई भी दवा एक्सपायरी की ना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी डॉक्टर यूनिफॉर्म में उपस्थित रहे एवं अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की रिपोर्ट के लिए मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए समय से रिपोर्ट दे । उन्होंने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लड डोनेट का भी कैंप लगाए। जिलाधिकारी ने एनसीआर, पीएनसी, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष दंत कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सुविधाएं के बारे में जानकारी लिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में साफ सफाई बनी रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *