चित्रकूट में पकड़े गए अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य

चित्रकूट में पकड़े गए अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह

2 बाइक चोर गिरफ्तार, 3 बाइक व 1 कटी हुयी बाइक बरामद

चित्रकूट

ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह तथा उनकी टीम ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 बाइक चोरों को चोरी की 3 बाइक व 1 कटी हुयी बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।

उल्लेखनीय है कि आज प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति रीवा म0प्र0 से कस्बा बरगढ़ की तरफ चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बेचने हेतु आ रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अपनी टीम के साथ रामबाग रोड ग्राम मढ़ा के पास तुरगवां खोहर तिराहे पर रुककर मोटरसाइकिल से आ रहे संदिग्ध व्यक्तियों का इंतजार करने लगे कि कुछ समय बाद रामबाग की तरफ से तीन मोटरसाकिलों का प्रकाश देखकर यह निश्चित किया कि संभवतः यह वही लोग हैं जिनके बारे में मुखबिर ने बताया है । समय करीब 03 बजे रात्रि में सामने से आ रही तीनों मोटरसाइकिलों को एक बारगी टार्च की रोशनी देकर रुकवाया गया, प्रथम दो मोटरसाइकिल के चालकों को पकड़ा गया तथा कि सबसे पीछे की मोटरसाइकिल का चालक मोटरसाइकिल रोककर कूदकर जंगल की तरफ भागा जिसे पकड़ने का पुलिस द्वारा प्रयास किया गया लेकिन जंगली झाड़ी व अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल रहा । अतः इसकी गिरफ्तारी हेतु थाना से अलग से पुलिस टीम को रवाना किया गया है । पकड़े गये दो मोटरसाइकिल के चालकों से पूंछतांछ की गयी तो उक्त दोनों ने बताया कि यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं जिन्हें कस्बा बरगढ़ में बेचने हेतु तीसरी मोटरसाइकिल का भागा हुया चालक आशुतोष उर्फ विक्की मिश्रा पुत्र मुन्नालाल मिश्र निवासी अतरैला थाना अतरैला जिला रीवा म0प्र0 जो हम लोगों का गैंगलीडर है के साथ जा रहे थे । गिरफ्तार किये गये पहले व्यक्ति विपिन सिंह से मो0सा0 होण्डा लीवो ग्रे कलर व दूसरे व्यक्ति रंचु गौतम से हीरो होण्डा सीडी डीलक्स ब्लैक कलर व भागे हुये व्यक्ति गैंगलीडर आशुतोष की मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग बरामद हुयी । कड़ाई से पूंछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि कुछ दिन पहले हम तीनों ने परानू बाबा मंदिर बरगढ़ से एक मोटरसाइकिल यूपी0 96 जे 8066 नीला काला रंग की पैशन प्रो चोरी किया था जिसको काटपीट कर टुकड़ों में कर खोहर तुरगवां रोड के दाहिने तरफ पत्थर के बने खण्डहर में छिपा कर बेचने हेतु रखे हैं,को भी अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *