शिक्षा के साथ साथ हम संस्कार देने के लिए भी प्रयासरत है – माधव सेवा संस्थान

शिक्षा के साथ साथ हम संस्कार देने के लिए भी प्रयासरत है – माधव सेवा संस्थान

चित्रकूट
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माधव सेवा संस्थान के अधिकारी नवनीत ने सरहट गांव के आदिवासी बच्चों को मोहल्ला पाठशाला के जरिए शिक्षा के लिए प्रेरित किया। नवनीत ने कहा की आदिवासी बच्चों में बहुत प्रतिभा है जरूरत है इस प्रतिभा को निखारने की। इनमे से कई बच्चे ऐसे भी है जिनका सामान्य ज्ञान का स्तर काफी अच्छा है। इन बच्चो की ठीक से देखभाल हुई और सही दिशा में इनका मार्गदर्शन हुआ तो पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। संस्थान के कार्यकर्ता आशीष कुमार ने कहा की हम संस्थान के माध्यम से सिर्फ शिक्षा देने का प्रयास ही नही कर रहे है बल्कि भारतीय परंपरा,भारतीय संस्कृति के अनुसार संस्कार भी देने का प्रयास कर रहे है। हम बच्चो को माता पिता, शिक्षको का जीवन में महत्व को भी समझने का प्रयास कर रहे है।
हम बच्चो के अंदर सामाजिक समरसता के भाव को भी जगाने का प्रयास कर रहे है जिससे आने वाले समय में जिम्मेदार नागरिक के रूप में ये तैयार हो। खेल के माध्यम से भी बच्चो को पढ़ने का प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *