बच्चों के लंच के लिए सदैव स्टील के लंच बाक्स ही प्रयोग करें

बच्चों के लंच के लिए सदैव स्टील के लंच बाक्स ही प्रयोग करें

प्लास्टिक,पॉलीथिन जलाने से निकलती हैं जहरीली गैसें

चित्रकूट, 17 मई 2023। सीएचसी मानिकपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में बुधवार को गवर्नमेंट स्टेकहोल्डर्स (स्वास्थ्य, आईसीडीएस और नगर पंचायत) के साथ ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें वायु प्रदूषण, इंड़ोर पॉल्यूशन,अपशिष्ट (कचरा) प्रबंधन,
और प्लास्टिक के कम से कम उपयोग विषय पर चर्चा की गई।
ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक ने वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय बताए। प्लास्टिक की वस्तुओं के सीमित उपयोग और इन्हे सही जगह नष्ट करने और इसके साथ लकड़ी व प्लास्टिक की चीजों को घर के अंदर के बजाय हमेशा बाहर खुले स्थान पर जलाए जाने व बच्चो के लंच के लिए सदैव स्टील के लंच बाक्स का इस्तेमाल करने की बात कही। घर के किचिन मे उचित वेंटीलेशन/सामान्य रूप से खुला होना चाहिए ताकि धुआँ की पूरी निकासी हो सके। बंद कमरे में प्लास्टिक /पोलीथीन बिल्कुल भी न जलाए। ताकि उससे उत्पन्न होने वाली जहरीली गैसों से बचा जा सके। ये जहरीली गैसे हमारे फेफड़े मे इन्फ़ैकशन पैदा करके टीबी , दमा , कैन्सर जैसी घातक बीमारी पैदा कर सकती है । गीला कचरा और सूखे कचरे के लिए सही डस्ट्बिन का प्रयोग के बारे बिस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ अरुण कुमार पटेल अधीक्षक सीएचसी मानिकपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर, रामाशीष वर्मा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस और नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ ब्लॉक कोऑर्डीनेटर यशवन्त आदि टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *