तहसीलदार ने मार्कंडेय आश्रम में पूजन हवन कर लिया आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा

तहसीलदार ने मार्कंडेय आश्रम में पूजन हवन कर लिया आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा

आज चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के तहसीलदार आलोक सिंह मध्यान्ह दोपहर में मार्कंडेय आश्रम पहुंचे वहां पर उन्होंने मंदिर में विराजमान शिवलिंग के दर्शन कर पूजन आरती की तथा आश्रम के परिसर में स्थित कुंड को भी नजदीक से देखा वाह परिसर का अवलोकन किया। तहसीलदार आलोक सिंह ने बताया की अभी 2 माह पूर्व ही मेरी यहां पर नियुक्ति हुई है इसके पहले मैं नोएडा गाजियाबाद में रहा धर्मनगरी चित्रकूट के बारे में मैं हमेशा सुनता रहा इच्छा थी कि कभी इस पावन तीर्थ पर मैं भी जाऊंगा आज यहां आकर मुझे एक सकारात्मक अदृश्य ऊर्जा का अनुभव मिल रहा है ऐसा लग रहा है की यहां पर ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही है और चित्रकूट के हर वह पावन स्थान अपने आप में एक अलग ही ऊर्जा का संचार कर रहे हैं, ऐसी पावन जगहों पर आना मेरे सौभाग्य की बात है मुझसे मेरी स्तर से जो हो सकेगा उसके लिए मैं प्रयास करूंगा ताकि ऐसी पौराणिक धरोहरों तक श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुगमता से आवागमन सहित आश्रम में कोई परेशानी न हो। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक,ग्राम प्रधान पति मनोज द्विवेदी सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *