रामनवमी को 11 लाख दीपो की रोशनी से जगमग होगा चित्रकूट

  • चित्रकूट दिनांक 30 मार्च 2023 रामनवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु आयोजन के सम्बन्ध में दिनांक 14 मार्च को खोया पाया केंद्र रामघाट व 17 मार्च को पंचायत भवन बालापुर माफी खोही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
    उक्त समीक्षा बैठक में दिनांक 30 मार्च 2023 रामनवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये कुल चित्रकूट में 11 लाख जिसमें मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में 6 लाख एवं 5 लाख दीपक को जलाने के कामदगिरि खोही परिक्षेत्र में 2.50 लाख व रामधाट में 2.50 लाख दीपकों को जलाने का निर्णय लिया गया, साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सभी लोग दीपक, बाती, तेल आदि की व्यवस्था एवं जलाने का प्रबन्ध स्वयं से करेगें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यवस्था के सम्बन्ध में समन्वय बनाया जायेगा समन्वय हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम को निर्देशित किया गया कि आस-पास के सभी दीपक, तेल बाती व्यवसायियों के नाम, मोबाइल नम्बर की सूची सभी को उपलब्ध करा दिया जाए साथ ही निर्धारित दिवस के पूर्व दीपक, तेल, बाती की भरपूर उपलब्धता हेतु सम्बन्धितों को सूचित भी किया जाये।

 

 

उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि उक्त आयोजन को प्रशासन द्वारा जोन व सेक्टर वाइज ड्यूटी समन्वय बनाये जाने हेतु लगायी जायेगी तथा दीपक के जलाने का समय सायं 7 बजे से 7.30 बजे तक का होगा। उक्त समय में विद्युत की व्यवस्था बन्द रहेगी ताकि दीपको की रोशनी प्रदर्शित हो सकें।
उन्होंने कहा कि मठ मन्दिर / अखाड़ा के आचार्यगणों द्वारा अपेक्षा की गयी की सभी लोगों का दीपक जलाने का लक्ष्य अलग-अलग निर्धारित किया जाये उन्होंने लक्ष्य के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य को संख्या सभी को अवगत कराने के लिये कहा गया, दिये गये लक्ष्य के अतिरिक्त उपस्थित समुदायों को स्वयं से भी लक्ष्य बताने हेतु कहा गया जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त किया और स्वयं से अपना-अपना लक्ष्य बताया गया जिसमें मठ, मन्दिर, अखाड़ा, धर्मशाला / आश्रम, दीपक
होटल / लॉज, सविता समाज,
सभासद / सामाजिक कार्यकर्ता,
सामाजिक संगठन, इलेक्ट्रानिक/ प्रिंट मीडिया, व्यापारी बन्धु सामाज आदि को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सभी को अपने-अपने माध्यम से निर्धारित दिवस पर पूर्व से व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने एवं समय से दीपक जलाने हेतु संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को आम जनमानस से जोडते हुए प्रत्येक घर में दीपक जलाने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है जिसके लिए समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त संस्थाए / व्यक्ति आज से ही कार्य में लग जाये तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को पब्लिक एड्रेस सिस्टम व अन्य माध्यमों से जन जागरूकता फैलाने हेतु निर्देश प्रदान करते हुए बैठक सम्पन्न की गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर  राजबहादुर, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका कर्वी  लाल जी यादव, जिला सूचना अधिकारी र सुरेन्द्र कुमार, मुखारविंद के महंत श्यामदास, साकेत बिहारी मंदिर से  नारायण दास, जग निवास से लवलेश दीक्षित, पूर्व प्रधान अरुण त्रिपाठी, पूर्व आईबी हनुमान प्रसाद, पूर्व प्रधान अशोक त्रिपाठी, बाबूलाल पांडे, भोला दास मन्दिर से राम प्रपन्नाचार्य एवं कामदगिरि खोही परिक्षेत्र के सभी मठ मंदिर / अखाड़ा के आचार्यगण, धर्मशाला / आश्रम के प्रबन्धक गण, होटल/ लॉज के प्रबन्धक, एवं सामाजिक कार्यकर्ता, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया से जितेंद्र मिश्रा व रहमत अली, व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *