चार चोरी की बाइक के साथ तीन वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा

चार चोरी की बाइक के साथ तीन वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा

चित्रकूट ब्यूरो
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर राजापुर थाना पुलिस ने तीन लोगों को दबोचकर चोरी की चार मोटरबाइक बरामद की है। सोमवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजापुर थाने के दरोगा रामवीर सिंह की टीम भंभेट गांव के बन्द पडे ईंटभट्ठा के कमरे से राजा उर्फ राजबहादुर रैदास पुत्र बुद्धूलाल, कामता प्रसाद पुत्र बिहारीलाल व विष्णू पुत्र स्व पंचा रैदास निवासी सिकरी अमान को दबोचकर चोरी की चार मोटरबाइकें बरामद की। पूंछताछ में राजा रैदास ने बताया कि वह चोरी की गाडियां बेंचता है।

साढे 15 हजार रुपये गाडी खरीदने को दिये थे। पांच हजार रुपये कागज देने की बात हुई थी। चोरों ने पुलिस को बताया कि चारों मोटरबाइकें कौशाम्बी, फतेहपुर व बांदा से चोरी की हैं। चोरी की गाडियां बेंचकर परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने चारों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेजा है। पुलिस टीम में थाने के वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह, दीवान संतोष त्रिपाठी, सिपाही उमेन्द्र त्रिपाठी, उज्जवल पाण्डेय, मनोज कुमार शामिल रहे। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी मोटरबाइक अधिकृत विके्रता से ही खरीदें। पुरानी बाइक खरीदने के पहले एआरटीओ कार्यालय में पडताल के बाद ही खरीदें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *