किसान भाई हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है-डीएम अभिषेक आनंद

किसान भाई हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है-डीएम अभिषेक आनंद

जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी किसान भाइयों से कहा कि जो समस्या आप लोगों द्वारा किसान दिवस में आज उठाई गई हैं उसका निस्तारण संबंधित विभागों से कराया जाएगा उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जिन कृषकों की समस्याएं हैं संबंधित विभागों से समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित कराएं, किसान भाई हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसानों की मेहनत से ही देश व प्रदेश चलता है, उन्होंने किसान यूनियन के पदाधिकारियों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि आग लगने से किसानों की फसलों का नुकसान होता है तो इसको देखते हुए किसान भाइयों को गांव में प्रचार प्रसार कर बताएं, इस वर्ष जनपद में फसलें अच्छी है आपकी आमदनी बढ़े और अनाज का अच्छा समर्थन मूल्य मिले और आय दोगुनी हो यही मेरी सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि जिन किसान भाइयों ने चकबंदी की समस्या बताया है वहां की जांच कर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही कराएं, उन्होंने किसानों से कहा कि सरसों चना मसूर अरहर के लिए क्रय केंद्र खोलने के लिए पत्राचार शासन को किया जाएगा तथा गेहूं खरीद केंद्र एक अप्रैल 2023 से खुल जाएंगे गेहूं बेचने के लिए किसान अपना अधिक से अधिक पंजीकरण करा लें , उपनिदेशक कृषि से कहा कि जो बालू खनन बरुआ व तीरमऊ क्षेत्र में वाहनों के आवागमन से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उसका तहसीलदार के साथ संयुक्त जांच कर अवगत कराएं जिन किसानों की फसल बरसात के समय डूब क्षेत्र में प्रभावित हुई है उसमें जिन किसानों को अभी तक फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है उन्हें तत्काल दिलाएं, कृषि विभाग व विद्युत विभाग से कहा कि जब गेहूं की फसल पक जाती है तो विद्युत से आग लगने की संभावना को देखते हुए अभी से ही व्यवस्थाएं करलें साथ ही जन जागरूकता करके किसानों को अवगत कराएं कोई भी व्यक्ति बीड़ी सिगरेट आदि पीकर न फेंके यह भी बताया जाए किसान भाइयों से कहा कि शासकीय गौशाला में अधिक से अधिक भूसा दान करें भूसा जिले के बाहर न बेचें ताकि अन्ना गोवंशो के खाने के लिए रहे, वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्र के आसपास के गांव में प्रचार-प्रसार कराया कि महुआ बीनने के लिए आग जंगल में न लगाएं और ग्राम वासियों के साथ बैठक भी करें, उन्होंने किसान भाइयों से यह भी कहा कि आगामी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट किया गया है कि 18 मार्च से 20 मार्च के दौरान बरसात होने की संभावना है तो किसान भाई अपनी फसल जो काट लिए हैं वह सुरक्षित करलें इस संबंध में भी किसानों को जन जागरूकता किया जाए जिन किसानों की आज की बरसात से फसल बर्बाद हुई है उसके नुकसान का कृषि विभाग आकलन भी कराएं, उप निदेशक कृषि श्री राजकुमार ने गत किसान दिवस के दौरान जो किसानों की समस्याएं प्राप्त हुई थी उनके निस्तारण के संबंध में किसानों को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि से कहा कि जिन विभागों ने समस्याओं के निस्तारण से अभी तक निस्तारण आख्या उपलब्ध नहीं कराए हैं उसे तत्काल प्राप्त करके निस्तारण से संबंधित किसानों को अवगत कराया जाए।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी  एस के शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक र दीपक कुमार, जिला कृषि अधिकारी  आर पी शुक्ला, एआर कॉपरेटिव नरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत  आर यस वर्मा,  केके वर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह पटेल सहित संबंधित किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *