कामतानाथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टेका मत्था लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

कामतानाथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टेका मत्था

इलेक्ट्रिक चेयर कार में बैठकर लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

मां मंदाकिनी तट पर गंगा आरती में हुई शामिल

चित्रकूट ब्यूरो रिपोर्ट – सहौद्रा देवी

चित्रकूट अपने दो दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंची यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दोपहर में जिला कारागार का निरीक्षण किया।जहां महिला बंदियों एवं बच्चों से रूबरू होकर जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।साथ ही लखनऊ राजभवन से आए गीजर,साल,किताबें,अंगवस्त्र आदि गिफ्ट वितरित किए।और उनको जरूरी टिप्स दिए।इसके बाद रूर्वन मिशन के तहत चयनित कसहाई गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की और अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई की रस्म पूरी की। इसी प्रकार दिव्यांग विश्वविद्यालय में स्वागत समारोह में भी सामिल हुई। प्रोटोकाल के तहत तय कार्यक्रम के अनुसार शाम को प्राचीन मुखारविंद मंदिर में जाकर भगवान कामतानाथ जी का दर्शन पूजन किया।साथ ही इलेक्ट्रिक चेयर कार में बैठकर कामदगिरि की परिक्रमा भी लगाई।इसके बाद मां मंदाकिनी तट पर गंगा आरती में शामिल हुई। यूपी राज्यपाल आज रात्रि विश्राम के बाद अपने दौरे के दूसरे दिन हनुमान धारा,सती अनुसुइया आश्रम एवं गुप्त गोदावरी मंदिरो के दर्शन करने एवं जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक करने के बाद कौशांबी जिले में भी अपने दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो जाएंगी।इस मौके पर डीएम अभिषेक आनंद, एसपी वृंदा शुक्ला, सीडिओ अमृतपाल कौर,एडीएम वंदिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *