डॉक्टर पर हाइड्रोसील ऑपरेशन के नाम पर पैसा लेने व पीड़ित के साथ गाली गलौज मारपीट का लगा आरोप

डॉक्टर पर हाइड्रोसील ऑपरेशन के नाम पर पैसा लेने व पीड़ित के साथ गाली गलौज मारपीट का लगा आरोप

पीड़ित पंकज द्विवेदी ने जिला अधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

चित्रकूट
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

पूरा मामला पूरा मामला चित्रकूट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का है जहां के शिकायतकर्ता पंकज द्विवेदी निवासी रामनगर द्वारा जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की रामबली से डॉक्टर शैलेंद्र सिंह व फार्मासिस्ट डॉक्टर कमलेश कुमार द्वारा हाइड्रोसील के नाम पर₹2800 ले लिया गया जबकि वह आयुष्मान कार्ड धारक भी है जिसका कार्ड नंबर (p9641 J1vc) है। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया की आयुष फरमासिष्ट कमलेश द्वारा रामबली ट्रीटमेंट के नाम पर सुविधा शुल्क मांगी गई जिस पर मेरे द्वारा विरोध करने पर रामनगर सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा0 शैलेंद्र सिंह द्वारा मुझे गाली देते हुए धक्का मार कर बाहर निकाल कर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित पकज द्विवेदी ने वीडियो बयान देते हुए बताया की उक्त डाक्टर रसिक मिजाज का व्यक्ति है तथा आय दिन मरीजों के परिजनों से मारपीट करता रहता है।पूर्व में भी कई मामलों थाने तक पहुंचे है।उक्त डाक्टर का दिमाक का भी इलाज पूर्व में चलता रहा है तथा।पूर्व में उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला के मामले में भी उक्त प्रकरण न्यायायल में चल रहा तथा रामनगर में भी अपनी इन्ही सब कार्यों के चलते हमेसा चर्चा में बना रहता है।हाल ही में स्थानांतरण मानिकपुर होने के बाद पुनः अपनी पहुंच वा पकड़ के चलते रामनगर ही करा लिया।

वही उक्त प्रकरण की जानकारी देते हुए मुख्य चिकत्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने बताया की उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है जांच के बाद साक्ष्य संकलन रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *