चित्रकूट के प्रभारी राज्य मंत्री यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 निवेशकों उद्यमियों के साथ बैठक कर वार्ता की

चित्रकूट के प्रभारी राज्य मंत्री यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 निवेशकों उद्यमियों के साथ बैठक कर वार्ता की

मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत निवेशकों उद्यमियों के साथ बैठक/ संवाद वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश/ मा० प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप जी की अध्यक्षता में एवं सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति में भजन संध्या स्थल सीतापुर के सभागार में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत निवेशकों उद्यमियों के साथ बैठक/ संवाद कार्यक्रम किया गया।
मां मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ 10 फरवरी 2023 को मां प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया एवं 12 फरवरी 2023 को समापन देश की राष्ट्रपति महोदया द्वारा आयोजित हुआ जनपद चित्रकूट के उद्यमी वहां पर कार्यक्रम में शामिल हुए और उत्तर प्रदेश सरकार में जनपद में उद्योग लगाने के लिए एमओयू हस्ताक्षर किया मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय समिट कार्यक्रम में यह देखने को मिला कि भारत वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कभी प्राप्त करेगा यह परिकल्पना इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में साकार हुई भारत पहली बार जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, मां मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रदेश में पहली बार हुआ मैं प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं। ग्लोबल समिट में 25 हजार से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया 21 देशों से सहभागिता हेतु संपर्क किया जिसमें से 10 देशों द्वारा पार्टनरशिप किया गया इसके साथ ही 41 देशों के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय समिट में भाग लिया 16 देशों के 21 शहरों में अंतर्राष्ट्रीय निवेशक बैठकर प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों द्वारा किया गया जिसमें भारत के 10 शहरों में राज्य सरकार द्वारा रोड शोस निवेशक संपर्क अभियान आयोजित किए गए प्रदेश के सभी 75 जनपद में जिला स्तरीय रोड शो तथा 25 विभागीय क्षेत्र विशिष्ट इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बाहर से आने वाले निवेशक अब प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उद्योग लगाने का रास्ता तलाश रहे हैं मां मुख्यमंत्री जी की इच्छा प्रदेश के सभी निवेशकों के प्रति स्पष्ट मत रहा है कि उत्तर प्रदेश में कैसे कारोबार बढ़े वह प्रदेश की 25 करोड़ की जनता का निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रहे हैं चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोस्थली व कर्मभूमि रही है यहां के किसान उद्यमी आदि लोग समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं जिन निवेशकों ने यहां पर उद्योग स्थापित करने का एमओयू किया है वह बधाई के पात्र हैं कहां की शाहजहांपुर जनपद का भी मैं प्रभारी मंत्री हूं जो श्री राम प्रसाद बिस्मिल की जन्मस्थली है वहां पर साढ़े 14 करोड़ हजार रुपए का एमओयू हुआ है, लेकिन जनपद चित्रकूट में 63 हजार करोड़ रुपए का एमओयू हुआ जो एक इतिहास है कल्पना नहीं की गई थी कि उत्तर प्रदेश में चित्रकूट 11वां स्थान पायेगा यह शुभ संकेत है, उत्तर प्रदेश प्रत्येक देश के शहर में अपनी पहचान बढ़ा रहा है चेन्नई जैसे देश के निवेशक यहां पर निवेश कर रहे हैं राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है हमारा भारत देश विश्व पटल पर शक्तिशाली देश बनने के लिए आगे बढ़ रहा है हमारी सरकार ने सकारात्मक रूप से धरातल पर उतर कर कार्य किया है कि कैसे विकास अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचे निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ाएं उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ देश बनेगा जिससे लोगों को रोजगार मुहैया होंगे तथा बेरोजगारी दूर होगी कोरोना के दौरान भी हमारी सरकार ने अथक प्रयास करके देश एवं प्रदेश की जनता की जान बचाई है चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क विद्युत एयरपोर्ट आदि विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं चित्रकूट में विकास कार्य व्यापार कानून व्यवस्था पर भी अच्छी भूमिका निभा रहा है जो कमियां हैं उनको दूर की जाएंगी जगतगुरु दिव्यांग विश्वविद्यालय का संचालन प्रदेश सरकार के द्वारा बेहतर तरीके से किया जाएगा।
मां सांसद ने प्रभारी मंत्री का कामतानाथ जी की धरती पर हार्दिक स्वागत करते हुए एवं सभी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 10 व 12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में किया गया जिसका शुभारंभ मां प्रधानमंत्री जी तथा समापन मां राष्ट्रपति के द्वारा हुआ यहां के उद्यमी भी वहां पर शामिल होकर उद्योग कैसे स्थापित करें उसको सीखा उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में चित्रकूट भी आकांक्षी जिले में आता है यह वर्ष 2014 में चयनित किया गया है इन 8 वर्षों में चित्रकूट का कायाकल्प हुआ है चित्रकूट विभिन्न मुख्य मार्गों से जुड़ गया है चित्रकूट बहुत बड़ा हब बन रहा है बांदा चित्रकूट में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं यहां पर होटल लाज स्थापित हो सकते हैं खजुराहो पर बड़े-बड़े होटल हैं लेकिन बांदा चित्रकूट में नहीं है यहां पर स्थापित करें मां प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी की सरकार में अब कार्य हो रहा है मार्च अप्रैल माह में एयरपोर्ट का संचालन हो जाएगा सरकार सुविधाएं दे रही है अयोध्या व चित्रकूट मुख्यमंत्री के दो मुख्य केंद्र है जिनका विकास मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहा है चित्रकूट में भगवान राम 14 वर्ष निवास किया जो हम लोग धन्य हैं कि इस धरती पर पैदा हुए हैं भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम वनवास काल में यहां पर अपना समय बिताया उन्होंने कहा कि विश्व पर मोटे अनाज का नाम है मोटे अनाज को बढ़ावा दें रानीपुर टाइगर रिजर्व बन गया है वहां पर होटल लाज वनवाकर लोगों को रोजगार दे मेरी यही सभी से अपील है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में उत्तर प्रदेश के अंदर पहली बार जो यह कार्यक्रम आयोजित हुआ उसमें चित्रकूट के भी निवेशक वहां पर भाग लेकर उद्योग स्थापित करने का जो कार्य सीखा है भारत का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है कोरोना के संक्रमण के दौरान टीका की खोज कर देश की जनता की जान बचाई है इस उत्तर प्रदेश को पूर्व की सरकारें बीमारू प्रदेश बना रखे थे इस उत्तर प्रदेश को आज मां मुख्यमंत्री जी आगे बढ़ाकर कार्य कर रहे हैं चित्रकूट में भी व्यापार की अपार संभावना है यहां पर निवेशक निवेश करें तथा लोगों को रोजगार दे।
मां पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि मां मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगभग यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढे 33 लाख करोड़ रुपए का उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसको प्राप्त किया जाएगा हमारा देश अभी अर्थव्यवस्था में आगे आएगा माननीय प्रधानमंत्री की सोच है कि देश विश्व में तीसरे नंबर पर अर्थव्यवस्था पर आए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे एयरपोर्ट आदि अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं यहां पर व्यापार की अपार संभावना है जो इस जनपद के व्यवसाई उत्तर प्रदेश समिट में शामिल होकर सीख कर आए हैं वह अपने उद्योग को बढ़ाएं और बाहर से भी उद्यमी यहां पर आकर उद्योग लगाकर यहां के लोगों को रोजगार मुहैया कराएं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/ व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर उद्योग स्थापित करें जनपद चित्रकूट में उद्योग स्थापित करने के लिए काफी अपार संभावनाएं हैं।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के कार्यक्रम को स्लाइड के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम का संचालन जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की गोपाल मिश्रा द्वारा किया गया। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश में शामिल हुए निवेशक योगेश जैन, संजय अग्रवाल, फूलचंद कुशवाहा आदि ने भी उद्योग स्थापित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के देव त्रिपाठी, हरिओम करवरिया, अश्वनी अवस्थी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, सुनील द्विवेदी, अरुण गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकित पहाड़िया आदि विभिन्न व्यापारी निवेशक उद्यमी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर,अपर उप जिलाधिकारी कर्वी राम जन्म यादव, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केसरवानी, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि राजकुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री जी द्वारा विकास भवन के सभागार में पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में स्लाइट के माध्यम से प्रसारण भी दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *