सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में शासकीय नेत्र सर्जनो की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन,

सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में शासकीय नेत्र सर्जनो की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन,

चित्रकूट,

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय दृष्टि विहिंता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के डिप्टी डायरेक्टर एवम स्टेट प्रोग्राम आफिसर डा अंशुल उपाध्याय के नेतृव में सरकारी अस्पतालों में नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता लाने के लिए संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा संस्थापित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड-चित्रकूट में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दो दिवसीय कार्यशाला में साइड सेवर इंडिया की भी सहभागिता रही। इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश के 15 जिलों के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक (सर्जनो) ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया | इस दो दिवसीय कार्यशाला में साइड सेवर की ओर से साइड सेवर टेक्निकल लीड डा संदीप बुटन एवम स्टेट प्रोग्राम लीड जय श्री कुमार एवम सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय से निदेशक डॉ. बी. के. जैन, डा आलोक सेन,डा राजेश जोशी, डा आशीष बजाज एवं अन्य चिकित्सको ने नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता , क्षमता , और कार्य कुशलता जैसे तमाम विषयो पर अपनी जानकारियां साझा की।वंही दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के डा अंशुल उपाध्याय एवम श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बी के जैन ने 15 जिलों से गुणवत्ता प्रशिक्षण लेने आए सभी नेत्र सर्जनों से कहा कि हम सब नेत्र रोगियों के लिए ही काम कर रहे है। हम सबका संकल्प और उद्देश्य होना चाहिए कि हम अंधत्व निवारण पर अपने देश के नेत्र रोगियों के लिए कितना बेहतर से काम कर सकते है इस सोंच के साथ अगर हम सब काम करेगे तभी हमारी अपने नेत्र रोगियों के लिए और अपने देश के लिए सच्ची सेवा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *