मेरी माटी – मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का होगा आयोजन-डीएम’

मेरी माटी – मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का होगा आयोजन-डीएम’

चित्रकूट

ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम कार्यक्रम की तैयारी आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन हेतु तिरंगे झंडे के वितरण तथा 9 अगस्त 2023 को पंचप्राण की शपथ विषयक कार्यक्रम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर 9 से 15 अगस्त के मध्य “*मेरी माटी मेरा देश’ एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर
जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चैकी/थाना सहित प्रत्येक घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर झंडों की उपलब्धता सहित अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही 9 से 15 अगस्त के मध्य आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शिलाफलकम की स्थापना, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण किया जाना, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन स्कूल, स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिसपीएसी बैंड का राष्ट्र भक्ति गीतों का वाद, 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन, पौधा वितरण एवं बिक्री स्थल का चिन्हांकन, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिट्टी के दिए एवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर मेरी माटी मेरा देश अभियान हेतु बैनर पोस्टर स्टैंडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डॉक्टर नर्स व्यवसायिक कृषक आशा बहुओं शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की वेशभूषा में प्रभात फेरी, 12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी एनवाईके के सदस्यों द्वारा मेरी माटी मेरा देश मिनी मैराथन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड का वादन का प्रस्तुतीकरण, 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों हेतु मध्यान्ह विशेष भोजन की व्यवस्था, विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय, ग्राम पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालय के बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता,14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली, जादू का कार्यक्रमों का आयोजन, अमृतसरोवरों पर प्रभातफेरी का आयोजन, 75- 75 स्वच्छाग्रहियों का सम्मान, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान तथा 15 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों में झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, पंचप्रण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ शहीदों के परिजनों का सम्मान, पुलिस / पीएसी बैंड/स्थानी विद्यालयों के बैंड अन्य उपलब्ध स्थानीय बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन, सांस्कृतिक कार्यक्रम,कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश में हर गांव, हर शहर की मिट्टी होगी यह कलश गांव से ग्राम पंचायत ब्लाक मुख्यालय होते हुए जिला मुख्यालय पर एकत्रित होंगे इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों के कलश जिला मुख्यालय पर एकत्रित होंगे। इसके उपरांत यह कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और फिर दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर पूरे देश से आए अमृत कलश के साथ एकत्रित होंगे इसके साथ ही हर ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों में शिलाफलकम स्थापित किया जाएगा, शिलाफलकम पर आजादी के अमृत वर्ष का विजन प्रदर्शित होगा माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं स्थानीय वीरों, शहीदों का परिचय प्रदर्शित होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75-75 पौधरोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रमों को भव्यता के साथ आयोजन करने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को हर घर तिरंगा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह सभी विभाग डीसीएनआर एलएम से संपर्क कर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्राप्त करें। अगर सभी विभागों को झंडा समूह द्वारा न उपलब्ध हो सके तो बाजार से कृय करें, उन्होंने कहा कि जो 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम होना है उसके लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं सभी लोग शासन के निर्देशों के अनुसार कार्यों को सकुशल संपन्न कराएं, तथा जो भी कार्यक्रम आयोजित कराएं जायेंगे तो प्रतिदिन शासन द्वारा जारी पोर्टल पर अपलोड भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार राज्य सरकार के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है डीसी मनरेगा और अधिशासी अधिकारियों से कहा कि शिलापटृ, अमृत वाटिका की स्थापना कराएं, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पंचप्रण की व्यवस्था कराएं सभी अमृत सरोवरों में 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण की व्यवस्था करें, सभी विभाग लक्ष्य के अनुसार झंडा की व्यवस्था कराएं तथा जन प्रतिनिधियों से भी संपर्क करें उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कार्यालय पर झंडा लगेगा और इसके अलावा सभी कर्मचारियों के घरों पर लगेंगे साथ-साथ सभी गांव में नगरों में प्रतिष्ठानों आदि सभी जगह झंडे लगाए जाएंगे जनपद को दो लाख 40 हजार झंडा लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है सभी कार्यालय की अच्छी तरह से सजावट 15 अगस्त के एक दिन पूर्व कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, समस्त अधिशासी अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *