चित्रकूट पुलिस ने लूट, हत्या करने वाले वांछित 25हजार रुपये के इनामी अपराधी को भेजा जेल

चित्रकूट पुलिस ने लूट, हत्या करने वाले वांछित 25हजार रुपये के इनामी अपराधी को भेजा जेल

चित्रकूट
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम निरीक्षक एम0पी0 त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा वांछित 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त हामिर साई उर्फ हामिद साई पुत्र शेखन साई निवासी पपौरा थाना टीकमगढ़ जिला टीकमगढ़ हाल पता ठाड़ी पाठर थाना कोठी जिला सतना म0प्र0 को बघौड़ा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त हामिर साई उपरोक्त लगभग 03 वर्षो से फरार चल रहा था एवं इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।


उल्लेखनीय है कि वादी मनोज कुमार पुत्र देवीदीन उर्फ दुल्लू निवासी सकरौली थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दिया गयी थी कि अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा मेरे पिता देवीदीन उर्फ दुल्लू व मेरे बाबा देवीदयाल की ग्राम खोह के खाली जमीन में हत्या कर 190 भेड़ व 09 बकरियां लूट ले गये, जिसके सम्बन्ध में इस मुकदमें से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिसमें से नत्थू साई उर्फ बड़का उर्फ बाबा उर्फ अदब खान पुत्र छोटे साई उर्फ मलुक खाँ निवासी ठाड़ी पाठर थाना कोठी जिला सतना म0प्र0 के कब्जे से 14 नग बकरिया व बेचें गये भेड़ो का कुल 38 हजार रूपया बरामद किया गया था जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी थी। शर्दियों के दिनों में बकरी,भेड़ चोरी जैसी घटनाएं अक्सर होती है, इस अभियुक्त की गिरफ्तारी से इन घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी पूछताछ से अन्य नाम प्रकाश में आये है जिनके गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *