ट्रक स्कार्पियो की भिड़ंत 2 की मौत

ट्रक स्कार्पियो की भिड़ंत 2 की मौत

चित्रकूट
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

चित्रकूट जनपद में तेज रफ्तार डंपर और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई है जिससे स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है । जिसके बाद पुलिस की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है पुलिस ने दोनों मृतक स्कार्पियो सवार युवकों को अस्पताल ना ले जाकर के पोस्टमार्टम हाउस ले गए हैं जिससे आक्रोशित परिजनों ने दोनों युवकों के जिंदा होने का दावा कर उनकी इलाज के अभाव में मौत होने का गंभीर आरोप लगाया है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने दोनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है और लापरवाह थाना अध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरने में बैठ गए हैं। मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है जहां आज तड़के सुबह एक डंपर और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों मृतक युवकों को अस्पताल ना ले जाकर के उन्हें पोस्टमार्टम मर्चरी हाउस में रख दिया था और उनके परिजनों को सूचना दे दिया इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर गंभीर और आप लगाते हुए डंपर स्वामी को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है और लापरवाही भरतकूप के थाना अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर दोनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित मृतक परिजनों के समर्थन में बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल व पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा सहित तमाम भाजपा नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए जहां लापरवाही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर अड़े रहे पुलिस द्वारा लापरवाही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न करने पर बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं और जब तक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक दोनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम करने से इनकार किया है। बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र का कहना है कि जब सुबह हादसा हुआ तो पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल न लेजाकर उन्हें खुद मृत घोषित करके उन्हें मर्चरी हाउस ले गए और उनके परिजनों को उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई जिससे परिजन दोनों मृतको को उनके परिजन अस्पताल में ढूंढते रहे लेकिन वह नही मिले । अगर पुलिस दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने की जगह अगर अस्पताल ले गए होते तो शायद वह बच जाते हैं पुलिस की यह बड़ी लापरवाही है लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है इससे साबित होता है कि थाना अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को बड़ी मोटी रकम देता है जिससे वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जब तक लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वह पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि आज सुबह लगभग 4:00 बजे एक स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर हुई थी जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी पुलिस ने तत्परता के साथ दोनों युवकों को स्कॉर्पियो से बाहर निकलवाया जो लोग मर्चरी हाउस पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका आरोप है कि दोनों युवकों को अस्पताल नहीं ले जाया गया लेकिन मैं निश्चय कर रही हूं कि जो वहां सीसीटीवी लगा है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी तो इस संबंध में जो आरोप लग रहे है उसकी जांच कराकर जो रात्रि के अधिकारी थी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *