पुलिस लाइन चित्रकूट में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस

पुलिस लाइन चित्रकूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस*

भव्य परेड का हुआ आयोजन

पुलिस लाइन्स चित्रकूट में 74वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द रहे । क्षेत्राधिकारी लाइन्स राज कमल द्वारा परेड की प्रथम कमाण्ड की गयी, व सेकेण्ड कमाण्ड निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी सोशल मीडिया सेल तथा थर्ड कमाण्ड उ0नि0 एपी अयोध्या प्रसाद रहे । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा परेड की सलामी ली गयी । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा ध्वाजारोहण किया परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी । मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, इसके बाद परेड हर्ष फायर करने के उपरान्त मार्च पास्ट करती हुई मंच की ओर प्रस्थान कर राष्ट्रीय ध्वज व मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मार्च-पास्ट किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी।
मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षक गिरेद्र सिंह पुलिस क्राईम ब्रांच को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के लिये उत्कृष्ट सेवा पदक, मुख्य आरक्षी ना0पु0 इस्लाम खां लाइन चित्रकूट को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा लिये उत्कृष्ट सेवा पदक. मुख्या आरक्षी प्रोन्नत चन्द्रभान पुलिस लाइन को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा टीएसआई योगेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में जनपद के लोगों तक मदद पहुंचाने, कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने वाले डायल यूपी-112 के 11 पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद में डायल 112 पर सही समय पर सड़क दुर्घटना की सूचना देने पर शीलू प्रसाद पुत्र रामलखन निवासी देवरा थाना रैपरा जनपद चित्रकूट को जागरुक कॉलर के सम्मान स्वरुप प्रसस्ति-पत्र एवं डायल 112 चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय लिया एवं बेहतरीन परेड के लिये सभी की सराहना की ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ हम आप लोग मना रहे हैं । जनपद चित्रकूट भारतीय संस्कृति के आराध्य देव भगवान श्री राम की तपोस्थली एवं अत्यंत मनोरम पर्यटन स्थल है मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में चित्रकूट जाना जाता है । कानून व्यवस्था में जनपद में सुधार हुआ है, पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध कानून व्यवस्था एवं भयमुक्त वातावरण स्थापित करने में लगातार काम कर रहे हैं । प्रदेश सरकार द्वारा चित्रकूट के धार्मिक एवं पर्यटन विकास के स्तर पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का अभी भरतकूप तक निर्माण हुआ है अब चित्रकूट मुख्यालय से भी जुड़ेगा, कहा कि विकास के लिए सबसे पहले सड़क की जरूरत है, जनपद में कई सड़कें प्रस्तावित है । माननीय प्रधानमंत्री जी ने पानी की समस्या को लेकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना लागू की है, इस योजना के अंतर्गत घर-घर जल पहुंचाया जाएगा जिसमें रैपुरा पाइप पेयजल एवं सिलौटा पेयजल परियोजना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुंचाया गया है, चिल्लीमल पेयजल योजना का कार्य तेजी से कराया जा रहा है । इसके साथ ही साथ एयरपोर्ट को भी संचालन के लिए स्वीकृति शासन से मिल गई है उसका भी संचालन जल्द शुरू होगा । प्रदेश में 10 एवं 12 फरवरी को बहुत बड़ा इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम होने जा रहा है, जनपद चित्रकूट में 17 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश एवं देश के 128 निवेशकों द्वारा 11488 करोड़ का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 8 हजार एवं अप्रत्यक्ष रूप से 25 हजार व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा यह उपलब्धि चित्रकूट ही नहीं बल्कि पूरे मंडल के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी । पर्यटन के दृष्टिगत विद्यमान धार्मिक तथा पौराणिक महत्व के पर्यटन स्थलों के साथ ही ईकोटूरिज्म से संबंधित वाटरफॉल रानीपुर टाइगर रिजर्व भी अत्याधुनिक रूप से विकसित हो रहा है जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है चित्रकूट में पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत सभी प्रकार के यातायात संसाधनों का विकास उत्तरोत्तर हो रहा है । उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह शपथ ले कि इस पावन पर्व पर जनपद चित्रकूट के विकास एवं उत्थान हेतु अपने दायित्वों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए जनप्रतिनिधियों के सहयोग सुझाव एवं सरकार तथा शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद की जनता एवं जनपद के विकास का अप्रतिम उदाहरण पेश करेंगे ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गयी, जिसके लिये मुख्य अतिथि महोदय एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विदायालय के छात्रों को उपहार एवं नकद पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा समस्त छात्रों को उनकी मनमोहनक प्रस्तुति के लिये सभी की प्रशंसा करते हुये सभी का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये धन्यवाद दिया गय । समारोह का संचालन केशव शिवहरे अध्यक्ष पायनियर्स क्लब तथा प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह द्वारा किया गया जिसके लिए मुख्य अतिथि महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा परेड में शामिल टोली नं0 02 को मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिये प्रथम स्थान एवं टोली नं0 06 को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया, जिसके लिये दोनों टोली के कमाण्डर्स को शील्ड देकर पुरुष्कृत किया गया । परेड में स्टूडेंट पुलिस कैटेड (एसपीसी) के तहत प्रथम बार राजकीय बालिका कालेज की छात्राओं को सम्मिलित होकर बेहतरीन मार्च पास्ट के सभी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु विषेश पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सामारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
गणतंत्र दिवस समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्रा, व समस्त प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी व शाखा प्रभारी, प्रधान लिपिक अनुज पाण्डेय, वाचक पुलिस अधीक्षक भास्कर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गणमान्य नागरिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं आम जनमानस मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *