चित्रकूट में उप मुख्यमंत्री ने कानून व विकास कार्यों की बिंदुवर समीक्षा बैठक की

चित्रकूट में उप मुख्यमंत्री ने कानून व विकास कार्यों की बिंदुवर समीक्षा बैठक की

कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

 

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक जी की अध्यक्षता में एवं सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, मां विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मां उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज विकास कार्यों, कानून व्यवस्था के साथ-साथ नए पर्यटन के कार्यों को किस तरह से बढ़ावा दिया जाए की बैठक संपन्न हुई मैं सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को बधाई देता हूं कि धरातल पर विकास कार्यों को करा कर जनपद चित्रकूट को नंबर एक पर लाया जाए, इसमें हम आप सब की जिम्मेदारी है सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले का विकास कार्य कराए यह भगवान श्री राम जी तथा भगवान कामतानाथ जी की तपोभूमि है चित्रकूट के विकास के लिए लगातार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है आप लोग लग्न एवं निष्ठा के साथ विकास कार्य कराएं। पर्यटन अधिकारी से कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए तथा परिक्रमा मार्ग में एवं तीर्थ क्षेत्र में जो सड़कें बनाई गई हैं उसमें नाली की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, निराश्रित गोवंश के संरक्षण पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि हाईवे व अन्य सड़कों पर कोई भी गोवंश घूमना नहीं चाहिए मां सांसद ने कहां की फसल कटने के बाद शासकीय गौशालाओं के पशु छुट्टा न हो यह विशेष ध्यान दें, मां उपमुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराएं तथा कोई भी सड़क में गड्ढा नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें, सेतुओं के निर्माण कार्य तत्काल समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराएं तथा जिन सेतुओ का शिलान्यास कराया जाना है उसको कराएं, जिलाधिकारी से कहा कि खोह ओवर ब्रिज के निर्माण के संबंध में रेलवे से वार्ता कर अवगत कराएं अगर कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण कराया जाएगा, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार को निर्देश दिए ओवर बिलिंग कि कहीं से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए यह शासन से सख्त हिदायत दिए गए हैं अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा नए सब स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जो कार्य अवशेष है उन्हें तत्काल समय सीमा के अंदर कराया जाए, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो चिकित्सकों के पद रिक्त हैं उन्हें एनएचएम से संविदा पर भर्ती कराया जाए जिलाधिकारी से कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करके भर्ती कराएं और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरकारी अस्पतालों को अपना अस्पताल समझ कर कार्य करें किसी भी मरीज को अस्पतालों से बिना दवा के वापस नहीं जाना चाहिए बाहर की पर्ची दवा की लिखना अपराध है किसी भी दशा में यह नहीं होना चाहिए सभी चिकित्सालय पर साफ-सफाई पीने के पानी की व्यवस्था उपकरण चलते रहे खिड़की, फर्स टूटी न रहे दवाओं की उपलब्धता बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि चित्रकूट पिछड़ा क्षेत्र रहा है यहां पर बहुत कमियां रही है लेकिन जब से हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो बदलाव हुआ है हमारी सरकार बुंदेलखंड के विकास को बढ़ावा दे रही है अस्पतालों के चलाने की जिम्मेदारी शासकीय चिकित्सकों की है उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की समीक्षा करें ताकि सब सेंटरों पर ही गांव के मरीजों का इलाज कराया जा सके गोल्डन कार्ड में प्रगति कराएं इसमें पंचायत सहायकों आशाओं को सक्रिय किया जाए उज्ज्वला योजना एवं अंत्योदय योजना के कार्ड धारकों को स्वास्थ्य कार्ड दिलाया जाए, एंबुलेंस का संचालन सही तरीके से कराएं कोई भी मरीज ठेलिया से अस्पताल नहीं आना चाहिए नहीं तो आप लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अवश्य होगी, मां विधायक मानिकपुर ने बरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए कहा जिस पर उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए, जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद रिक्त है उसमें भर्ती की प्रक्रिया शुरू कराएं जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि पेंशन योजनाओं के लिए कैंप लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं ऑपरेशन कायाकल्प के जो कार्य अवशेष है उनको पूर्ण कराएं इस जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य अच्छे हुए हैं।
मां उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, निराश्रित गोवंश संरक्षण, टीकाकरण, गोवंश सहभागिता, धान एवं गेहूं खरीद की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, विद्युत आपूर्ति, सड़कों के निर्माण, टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, एसडब्ल्यूएम, पर्यटन विकास, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, मां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, छात्रवृत्ति वितरण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाएं, जल जीवन मिशन आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
मां उपमुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से कहा कि महिला संबंधी उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही कराएं तथा पास्को, लूट, रेप, गुंडा एक्ट, महिला संबंधी मामलों, अनुसूचित जनजाति के मामले एवं अन्य अपराधों पर कानून व्यवस्था को देखते हुए सक्रिय होकर कार्य करें जिन मामलों की विवेचना लंबित है उनका विशेष अभियान चलाकर निस्तारण कराएं कानून व्यवस्था को लेकर सरकार कटिबद्ध है कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाए। उन्होंने डिप्टी आरएमओ से कहा कि किसानों ने जो धान क्रय केंद्रों में बेंचा है उनका समय से भुगतान कराएं किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए इसी प्रकार जो 1 अप्रैल 2023 से गेहूं की खरीद की जाएगी उसमें भी सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, मां उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द से कहा कि 1 अप्रैल 2023 से गेहूं खरीद, स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम कराया जाना है इसमें सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक करके विद्यालय वार जनप्रतिनिधियों को शामिल करके कार्यक्रम आयोजित कराएं।
अंत में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मां उपमुख्यमंत्री तथा सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि आप द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा तथा शासन की मंशा के अनुरूप सुदूर क्षेत्र के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री जी को राम दरबार भेंटकर स्वागत किया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अपर उप जिलाधिकारी राम जन्म यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकार पीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *