मंडल रेल प्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

चित्रकूट
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

चित्रकूट:मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा आज शनिवार को झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से भीमसेन रेलखंड और भीमसेन से चित्रकूटधाम कर्वी रेल खंड निरीक्षण किया गया। चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पहुंचकर उन्होंने द्वितीय प्रवेश द्वार के कार्य के साथ प्लेटफार्म के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सिन्हा ने पैनल रूम, यात्री सुविधाओं का भी सघन निरीक्षण किया । इसके पश्चात चित्रकूट धाम कर्वी से महोबा के मध्य विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग के मध्यम से जायजा लिया।“विंडो ट्रेलिंग” निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है, जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टामलेशन, सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, के साथ भीमसेन – चित्रकूटधाम कर्वी और खैरार से झांसी के मध्य दोहरी लाइन की कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *