चित्रकूट जनपद वासियों को 2 नवीन चौकी की मिली सौगात,पुरस्कृत की गई वीरांगनाएं

जनपद वासियों को 2 नवीन चौकी की मिली सौगात,पुरस्कृत की गई वीरांगनाएं

चित्रकूट

ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा जनपद चित्रकूट में 02 नवीन पुलिस चौकी के लोकार्पण सहित 02 अवयस्क बालिकाओं को वीरता प्रशस्ति-पत्र तथा नगद पुरुस्कार व 33 महिला पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र से किया गया सम्मानित

आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृन्दा शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना बरगढ़ की नव सृजित हरदीकला पुलिस चौकी व थाना मऊ की नव सृजित खण्डेहा पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया ।

उल्लेखनीय है कि नवसृजित पुलिस चौकी के गाँव का सम्बंधित थाने से दूरस्थ होने के कारण अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने में व क्षेत्रीय जनता को अपने थाने पर शीघ्र पहुँचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था को दृष्टिगत रखकर पुलिस अधीक्षक महोदया चित्रकूट द्वारा व्यक्तिगत प्रयास कर नव सृजित पुलिस चौकियों की मंजूरी प्राप्त कर शीघ्रातिशीघ्र भवन तैयार कराकर आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में उनके कर-कमलों द्वारा लोकार्पण कराया गया ।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन महोदय द्वारा मिशन शक्ति अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने के क्रम में प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक रीता सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 शालिनी सिंह भदौरिया सहित अन्य 31 महिला आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा जनपद स्तर पर वीरता का उदाहरण प्रस्तुत करने वाली अवयस्क वीरांगना जो अपने माता पिता की अनुपस्थिति में अपने घर के अन्दर सोयी हुयी थी के घर में गाँव का एक व्यक्ति बदनियती से घुसकर उसे जबरन एक कमरे में ले गया कि अपने बचाव में सूझ-बूझ व साहस का परिचय देते हुए तत्परता से कमरे के बाहर कमरे की कुण्डी लगाकर आवाज देकर आस-पास लोगों को मौके पर बुलाकर अपनी रक्षा की गयी व कु0 कामिनी उम्र 09 वर्ष पुत्री कुबेर निवासी ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद को दिनाँक 08.04.2023 को गेहूँ की फसल की थ्रेसिंग के दौरान कुमारी अंजली उम्र 11 वर्ष के सिर के बाल थ्रेसर के पट्टे में फसने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी, अपनी बड़ी बहिन को अपने द्वारा बचाव के प्रयास में सूझ-बूझ व वीरता के साथ उसकी प्राण रक्षा की गयी को वीरता प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल, प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश द्विवेदी,थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती शालिनी भदौरिया, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल सहित नव सृजित चौकी के ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *