पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 2 अंतरराज्यीय अपराधियों के कब्जे 1 लाख 17 हजार व चोरी की बाइक,तमंचा बरामद किया

पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 2 अंतरराज्यीय अपराधियों के कब्जे 1 लाख 17 हजार व चोरी की बाइक,तमंचा बरामद किया

एटीएम फ्रॉड करने वाले 2 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 1,17,000 रुपये, अवैध तमंचा कारतूस व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने एटीएम से फ्रॉड करके रुपया निकालने वाली 02 घटनाओं का खुलाशा करते हुये एटीएम से फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को चोरी के 1,17,000 रुपये, अवैध तमंचा कारतूस व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

S.H.O क्राइम अजीत पांडेय के बिछाए जाल में फंसे अंतरराज्यीय A.T.M फ्राड के सदस्य

चित्रकूट में इमानदार तेज छवि वाले निरीक्षक अजित पांडेय पूर्व में भी अंतरराज्यीय गिरोहों को पकड़कर महकमे का नाम रोशन कर चुके हैं,उसी क्रम में एक बार फिर कर्वी कोतवाली की क्राइम कमान संभालते ही फिर सफलता प्राप्त की
गौरतलब हो कि निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पटेल तिराहे से बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल चौधरी निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना म0प्र0 तथा रामप्यारे चौधरी पुत्र कल्ला प्रसाद चौधरी निवासी ग्राम नोनगरा थाना सिंहपुर जनपद सतना म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 1,17,000 रुपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद की-पैड मोबाइल बरामद हुये । कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों ने दिनांक 18.12.2022 को आर्यावर्त बैंक शाखा कर्वी के तथा दिनांक 06.02.2023 को बैंक ऑफ बडौदा शाखा कर्वी के A.T.M. बूथों से ग्राहकों के A.T.M. कार्ड बदलकर उनका पिन कोड नम्बर देखकर उनके साथ छल करके उनके खातों से रुपये निकाल लिये थे । अभियुक्तगण द्वारा बताया कि बरामद हुआ रुपये दिनांक 06.02.2023 तथा दिनाँक 18.12.2022 को ग्राहकों से छलकपट करके हम लोगो ने कुल 1,34,000 रू0 निकाले थे जिसमें से 1,17,000 रुपये बचा है तथा शेष रुपये हम दोनों ने खर्च कर दिये है । हम दोनों आपस में रिश्तेदार है तथा हम लोग साथ – साथ मिलकर जगह बदल-बदलकर सीधे दिखने वाले लोगो को A.T.M. से पैसा निकालने की सहायता करने के बहाने उनका पिनकोड नम्बर जानकर उनका A.T.M. कार्ड बदल देते है तथा बाद में वहाँ से हटकर ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर A.T.M. कार्ड के साहरे उनका पैसा निकाल लिया करते है । दिनाँक 18.12.2022 को हुयी एटीएम फ्रॉड की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में धारा 419/420/406 भादवि0 बनाम अज्ञात व दिनाँक 06.02.203 को हुयी एटीएम फ्रॉड की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मुकदमा अज्ञात पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के रुपयों की बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में बढोत्तरी की गयी तथा अवैध तमंचा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदगी शुदा बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को सीज किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली कर्वी,उ0नि0 पवन कुमार प्रधान,उ0नि0 रामअधार सिंह,आरक्षी गोलू भार्गव,आरक्षी रोहित यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *