अन्तर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह का पर्दाफास 05 गौ-तस्कर गिरफ्तार, 40 गौवंश बरामद

अन्तर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह का पर्दाफास 05 गौ-तस्कर गिरफ्तार, 40 गौवंश बरामद

 

रैपुरा/चित्रकूट

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 05 गौतस्करों को 40 नग गौवंशों (बैल/बछड़ों) के साथ गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी राजापुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनाँक 12.04.2023 को थाना रैपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अगरहुण्डा के पास से अभियुक्त,मानसिंह नायक उर्फ गुल्लू पुत्र कन्ना सिंह निवासी पोगरी थाना सुहागपुर जिला सहडोल म0प्र0,कृष्णा नायक पुत्र अमरा नायक निवासी खेतोली थाना सुहागपुर सहडोल म0प्र0 ,शंकर उर्फ अजय नायक पुत्र अमरा नायक निवासी नेपानिया थाना सुहागपुर सहडोल म0प्र0 ,देवा नायक पुत्र हेमा नायक निवासी पटासी थाना सुहागपुर शहडोल मप्र ,अजमेर अली उर्फ छोटू पुत्र मुन्ना खां निवासी बछरन थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा गौवध करने के आशय से क्रूरतापूर्वक बांधकर ले जा रहे 40 नग गौवंशों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पैदल-पैदल जंगल के रास्ते इन गौवंशों को म0प्र0 की सीमा तक ले जाते थे तथा वहां से किसी वाहन के माध्यम से जिला सहडोल म0प्र0 ले जाते तथा जहां गौकसी करते। इसके पूर्व भी हम लोग इसी तरह से म0प्र0 के सीमावर्ती जिलों में गौवंश एकत्र कर गौकशी का कार्य करते थे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 सिद्धनाथ राय,उ0नि0 श्री रमेश सिंह यादव,उ0नि0 अमर बहादुर सिंह,आरक्षी अजीत यादव,आरक्षी नंदलाल,आरक्षी राजमंगल बिन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *