राष्ट्रीय राज्य मार्ग से मदना संपर्क मार्ग 5 किलोमीटर अधूरी होने पर राहगीरों व ग्रामीणों को लगाना पड़ता है 10 किलोमीटर के चक्कर

राष्ट्रीय राज्य मार्ग से मदना संपर्क मार्ग 5 किलोमीटर अधूरी होने पर राहगीरों व ग्रामीणों को लगाना पड़ता है 10 किलोमीटर के चक्कर

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर तहसील अंतर्गत प्रयागराज झांसी राजमार्ग में अग् रहूंडा नहर से मदना रोड को जोड़ने वाली यह लिंक रोड नाहर के किनारे लगभग 5 किलोमीटर ग्राम पंचायत आग रहूं डा तक आधी अधूरी बनी होने के चलते ग्रामीणों को मुख्यालय आने में लगभग 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर आना पड़ता है वहीं ग्रामीण हरिप्रसाद निवासी एडबंगा पुरवा, राजा प्रसाद पादरी बताते हैं की मानिकपुर मुख्य रोड से म दना होते हुए यह कर्वी के लिए है सीधी रोड लगी है इसके संपर्क में रोड के किनारे लगभग आधा दर्जन गांव हैं, जिनके ग्रामीणों को मुख्यालय जाने के लिए यह अन्य किसी कार्य के लिए अगर हुडा होकर बॉडी पोखरी होते हुए करबी की ओर जाना पड़ता है यह दूरी लगभग 10 किलोमीटर के चक्कर काटने के बाद पूरी होती है यदि यह 5 किलोमीटर नहर का मार्ग पूरी तरह से बन जाए तो ग्रामीण सहित राहगीरों के लिए आवागमन अति सुगम हो जाएगा। पूर्व में बांदा चित्रकूट सांसद आर के पटेल को पत्र के माध्यम से व मौखिक अवगत कराया जा चुका है जिसमें वर्षों पहले केवल नहर की पटरी में मिट्टी फिलिंग का कार्य हुआ था, तथा पटरी के किनारे किनारे विद्युत के खंभे भी लग गए हैं किंतु आज तक उक्त रोड का पूरी तरह निर्माण नहीं हो पाया जिसके चलते ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *