जल संरक्षण एवं किसानों के उत्थान के लिए नाबार्ड ने किया कई लाभकारी योजनाओं का उद्घाटन

जल संरक्षण एवं किसानों के उत्थान के लिए नाबार्ड ने किया कई लाभकारी योजनाओं का उद्घाटन

 

चित्रकूट ब्यूरो

चित्रकूट कृषि के क्षेत्र में कई समस्याओं का सामना कर रहे किसानों के लिए ग्रामीण विकास समिति के द्वारा किसानों के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया। शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जो कि पानी की समस्याओं से लगातार जूझ रहा है। शंकरगढ़ से लेकर बुंदेलखंड चित्रकूट के कई गांव तक किसानों के लिए इस योजना का विस्तार किया गया तथा घूँनवा, बिसौधा एवं रामनगर क्षेत्र में भी किसानों के लिए इसका विस्तार किया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी ने लोगों को विस्तृत वर्णन करते हुए जलछादन क्षेत्र के कार्यों का लाभ बताते हुए उसे अपनाने एवं जागरूक करने का प्रयास किया।

उप जिलाधिकारी ने वाटर शेड के महत्व को बताते हुए कहा की इस को दो भागों में बांटा जाएगा तथा पहले भाग में जल संरक्षण के कार्य किए जाएंगे तथा दूसरे भाग में लोगों की जीविका चलाने के लिए उन्हें छोटे छोटे उद्योगों से जोड़ा जाएगा तथा ई-रिक्शा बकरी पालन सोलर पंप एवं अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभ प्राप्त कर सकें। नाबार्ड द्वारा किए जा रहे इस कार्य का क्षेत्र के किसानों ने अभिनंदन किया है। कार्यक्रम में चेयरमैन राधारमण जी, सचिव शिव भूषण पांडे,कृष्ण शुक्ल, डीडी एग्रीकल्चर राजकुमार मुख्य अतिथि उपमा सक्सेना, संदीप गौतम अरविंद पांडे उमेश बाबू मिश्र आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *