शिक्षा दीप जलाएं, चलो बचपन सज़ाएँ – अखिलेश पांडेय

शिक्षा दीप जलाएं, चलो बचपन सज़ाएँ – अखिलेश पांडेय

चित्रकूट
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरेही में पिरामल संस्था के प्रबंधक अनिल शुक्ला द्वारा विगत वर्ष की भाँति शैक्षिक दीप कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर ग्रामीण बच्चों के साथ किया गया, कार्यक्रम का संचालन विमल एवं गरिमा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अनिल शुक्ला के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय शामिल हुए। अखिलेश पाण्डेय ने अनिल शुक्ल का कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगंतुक बच्चों एवं ग्रामीणों को धनतेरस एवं दीपावली की बधाई देते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए कहा, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनके बच्चों को निर्बाध रूप से स्कूल भेजने का अनुरोध किया उन्होंने ग्रामीण के पलायन के सवाल के उत्तर में कहा कि शिक्षा बच्चों की रुकनी नही चाहिए तभी आपका कल समृध् होगा। अनिल शुक्ला ने आइये दिवाली मनाएं, शिक्षा दीप जलाएं का संदेश देते हुए कहा कि बच्चों का और हमारा भविष्य इनकी शिक्षा पर ही आधारित है, उन्होंने सरकार की योजनाओ की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी संकल्प लें कि हमारे आस पास कोई बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। ग्राम प्रधान बगरेही केदारनाथ ने अनिल शुक्ल जी को कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीणों में अच्छा संदेश जाता है।पिरामल संस्था द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चे कापियाँ, पेंसिल,बिस्किट, रियल जूस, खिलौने आदि पाकर बहुत खुश थे वहीं अभिभावकों को रियल जूस वितरित किया गया।, कार्यक्रम में विशेष सहयोग विमल और गरिमा के साथ प्रजयतन संस्था और रामकृपा संस्था का रहा , अमित और जितेंद्र ने भी अपनी बातों से ग्रामीणों को बधाई देते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम मेंप्रजयतन संस्था से अमित, विजय, अनुज, प्रेमचंद, नीलू और रामकृपा संस्था से जितेंद्र, रवि, बृजेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *