कल धर्मनगरी चित्रकूट आयेगे प्रधानमंत्री मोदी जी

कल धर्मनगरी चित्रकूट आयेगे प्रधानमंत्री मोदी जी

ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

चित्रकूट….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से फिर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर चित्रकूट पहुंचेंगे। एक बजकर 45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद यहां चल रहे सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। इसके बाद श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय भी पहुंचेंगे। इसके बाद सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड अस्पताल (मध्य प्रदेश) परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर वह कार द्वारा विद्या धाम जानकी कुंड स्टेडियम में सदगुरू परिवार को संबोधित करेंगे। तीन बजकर 15 मिनट पर कार द्वारा जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने तुलसी पीठ (कांच मंदिर) पहुंचेंगे। इसके बाद कांच मंदिर का दर्शन और लगभग दस मिनट तक जगद्गुरु से विशेष वार्तालाप करेंगे। इसके बाद मानस मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीन बजकर 20 मिनट से लेकर चार बजे तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा रचित तीन धार्मिक ग्रंथों का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेेगें। इसके बाद पीएम मोदी चार बजकर 15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।पीएम दौरे को लेकर चित्रकूट में कार्यक्रम स्थल के समीप ही अस्थाई पीएमओ ऑफिस भी बनाया गया है। इसे हॉट लाइन, एसटीडी, आइएसडी, फैक्स लाइन से भी जोड़ा गया है। हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन भी दिया गया है। कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य इंतजाम भी यहां किए गए हैं। उच्च सुरक्षा युक्त ग्रीन रूम और सेफ हाउस भी बनाया गया है।इसके साथ ही पीएम के कार्यक्रम से जुड़े सभी स्थल को एसपीजी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। हर स्थल पर पुलिस कर्मी तैयार कर दिए गए हैं। पीएम दौरे के वक्त पूरा इलाका नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया जाएगा। पूरे स्थल को सीसीटीवी की निगरानी में ले लिया गया है। पीएम के आने के बाद कार्यक्रम स्थल पर कोई मूवमेंट नहीं होगा। जो जहां होगा उसे अपना स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए चित्रकूट में एक सैकड़ा पुलिस अधिकारियों की देखरेख में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था में दो आइजी व तीन डीआईजी समेत 12 आईपीएस, 20 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करीब 35 डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। यूपी बॉर्डर पर यूपी पुलिस तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *