बीमारियों को दूर भगाने का रामबाण है नींबू फल

बीमारियों को दूर भगाने का रामबाण है नींबू फल

ब्यूरो रिपोर्ट – सहोद्रा देवी
(सह संपादक)

यह फल तो बहुत अनोखा है और बहुत अपने आप में फायदे बंद भी है इस फल में कई औषधीय भी छुपी हुई है हां मैं बात कर रही हूं नींबू की नींबू हर घरों में इस्तेमाल होता है और उसकी हर चीज फायदेमंद है। लोग नींबू खाना में स्वाद के अनुसार और उसका अचार भी रखते हैं अचार इसलिए रखते हैं कि उसे समय नींबू गर्मी के महीना में महंगा भी हो जाता है और मिलता भी नहीं है और इस समय सितंबर मौसम में नींबू पड़ता है तो जिसके चलते बाजारों में भी सस्ते दाम पर मिलता है और सब लोग प्रयोग करते हैं यह एक ऐसा लाभकारी,गुणकारी औषधीय फल है जो हर जगह में और हर घरों में मिलता है। त्वचा में नींबू लगाने से जो मुंह में दाने निकलते हैं उससे भी यह ठीक हो जाता है और यदि स्वास्थ्य सम्बन्धी बात की जाय तो यदि किसी व्यक्ति को दस्त आता हो या पेट में दर्द हो तो लोग उसको शर्बत बनाकर कोई शक्कर में कोई नमक में इस्तेमाल करते हैं जिसके पीने से तत्काल ठीक हो जाता है।यह इलाज किसी रामबाण से कम नही हे। नींबू का प्रयोग लोग धार्मिक अनुष्ठानों में भी करते है,कुछ लोग इसका प्रयोग तांत्रिक विद्या में भी करते है उनका मानना है की यह भगवान को चढ़ाने वाला उनका प्रिय फल है।

कभी-कभी नींबू इतना हो जाता है की इसकी कीमत आसमान छूने लगती है कभी-कभी एकदम सस्ते रेट में मिल जाते हैं , आज भी पुराने बुजुर्ग कहते है की इससे नियमित सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियां भागती हैं लोग 12 महीना खाने में सलाद के साथ,अचार के साथ,चाय के साथ, सरबत के साथ इस्तेमाल करते हैं ।कुछ लोगों को खट्टापन लगता है तो इस्तेमाल नहीं करते हैं इसमें डॉक्टर भी कहते हैं कि आप लोग चाहे ही दूध ना खाओ मगर नींबू का सेवन करोगे तो कभी आप बीमार नहीं हो सकते यह बात सच है या नहीं आप आजमा कर खुद भी देख सकते हैं,कितना लाभकारी हे नींबू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *