भाद्रपद की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम, एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भाद्रपद की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम, एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्रकूट
ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक बृदा शुक्ला ने आज भाद्रपद की अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में पार्किंग स्थल, परिक्रमा मार्ग व रामघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी दुर्गा दास का पुरवा, पोद्दार इंटर कॉलेज, रामायण स्थल आदि पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किये उन्होंने ने उप जिला अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया की पार्किंग स्थल पर जहां कीचड़ है वहां राविस व मालवा डलवाकर सही कराएं उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग स्थलों में झाड़ियां की साफ सफाई भी करवाएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की जो परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण हटाया गया है तो तत्काल मलवा मेला से पूर्व हटाकर साफ सफाई कराई जाए उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग में जो लाइट खराब है उसको सही कराएं । पोद्दार इंटर कॉलेज में पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार पर बिजली के केवल को उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश की इसको अंदर कराएं उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग की टीम बनाकर रखें जहां विद्युत खराब हो तुरंत वहां संचालन सुनिश्चित कराएं।उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं जो रास्ते में धोड़े दिखाई दे रहे हैं घोड़े मलिक को निर्देश दे कि उसे अंदर कराएं। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि वराह के हनुमान मंदिर के गेट के निर्माण में जो बालू व मटेरियल है उसको हटाए एवं परिक्रमा मार्ग में बने टॉयलेट की भी साफ सफाई कराएं ।उन्होंने यह भी कहा कि पानी की संमुचित व्यवस्था होनी चाहिए एवं टैंकर के भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया की परिक्रमण मार्ग में लगे साउंड को सही कराएं। उन्होंने सीतापुर चौकी प्रभारी को निर्देशित किया की परिक्रमा मार्ग व रामघाट फुटपाथ पर दुकान न लगे। जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट पुल व तुलसी स्मारक पर को भी सजाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि रामघाट में श्रद्धालुओं के लिए बैरिकैटग भी कराएं।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *