प्यार में अंधे भौजाई व देवर ने रास्ते में रोड़ा बन रहे पति को उतारा मौत के घाट

 

पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की करी बेरहमी से हत्या

रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय

पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी द्वारा ग्राम लौढ़िया खुर्द में हुयी हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये हत्या करने वाले अभियुक्त व सहअभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
गौरतलब हो कि बीती रात्रि रात्रि में आलोक का डेरा ग्राम लौढ़िया खुर्द में आलोक पटेल पुत्र गुलाब सिंह निवासी लौढ़िया खुर्द थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट की हत्या कर दी गयी थी । घटना के सम्बन्ध में मृतक के चाचा अवधनरेश पुत्र हरीशचन्द्र की तहरीर पर थाना कोतवाली कर्वी में धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनारण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को निर्देशित किया गया था । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त मिथलेश पुत्र गुलाब सिंह निवासी लौढ़िया खुर्द थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट तथा सहअभियुक्ता सावित्रि पत्नी स्व0 आलोक निवासी लौढ़िया खुर्द थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त मिथलेश, मृतक आलोक का सगा भाई है । अभियुक्त का सहअभियुक्ता मृतक की पत्नी सावित्रि से प्रेम संबंध था । इस कारण सहअभियुक्ता सावित्रि द्वारा अपने देवर मिथलेश से मिलकर अपने पति आलोक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी । इसी योजना के क्रम में दिनाँक 29/30.04.2023 की रात्रि में अभियुक्त मिथलेश जो बाहर रायपुर छत्तीसगढ़ में मजदूरी करता था, गांव आकर अपने भाई आलोक को फोन कर रास्ते से घर ले चलने हेतु बुलाकर रास्ते में अपने खेत वाले डेरा पर बैठकर दोनों ने एक साथ शराब पिया और घर की तरफ चल पड़े । जब आलोक नशे में दिखा तो भाई मिथलेश द्वारा आलोक के सिर में डंडे से चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया और स्वयं घर न जाकर मौके से फरार गया ।
उपरोक्त मुकदमें में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 120बी भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । इस प्रकार हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया । अतिशीघ्र खुलाशा/अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *