तीन माह बाद भी पुलिस नही लगा पाई गायब दो बहनों का सुराग

तीन माह बाद भी पुलिस नही लगा पाई गायब दो बहनों का सुराग

बिना बताए घर से निकली दो बहने मार्केटिंग कंपनी में भविष्य तलासने

ब्यूरो रिपोर्ट – आशीष उपाध्याय
पूरा मामला राजापुर तहसील के सारधुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है जहा इंटर में पढ़ने वाली दो सगी बहनें( दादा चाचा की) अचानक घर से निकल गई।
यह घटना उस वक्त हुई जब लड़कियों के मां बाप खेतों में गेहूं काटने गए थे उसी समय मौका देखते हुए दोनों बहने घर से अपना आधार कार्ड मार्कशीट पासबुक आज लेकर निकल गए वही जब परिजनों को घर आने के बाद इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने देर रात तक खोजबीन की अंततः कोई सफलता ना प्राप्त होने पर स्थानीय थाना सरधू आ में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई जिसमें पीड़ित परिजनों ने शिकायती पत्र में यह बताया की हमारी लड़कियां कमासिन जनपद बांदा में पढ़ती थी वहीं से उनकी दोस्ती उसी थाना क्षेत्र की लड़की से हुई जो पहले से किसी मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी वही फोन करके एक दो बार परिजनों से भी बात की थी की आप अपनी लड़की को सतना भेज दीजिए जहां पर उसे ₹20000 की सैलरी मिलेगी जिस पर पीड़ित परिणाम परिजनों ने मना कर दिया था वही इसी बात की आशंका जताते हुए परिजनों ने उक्त लड़की के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र दिया जिस पर सरधुआ थाना पुलिस सतना मध्य प्रदेश पहुंचकर उक्त मार्केटिंग कंपनी की संस्था के ऑफिस में छापेमारी कर गायब हुई दोनों बहनों की जानकारी हासिल की तो उन्हें कुछ खास सुराग नहीं मिला जिसमें पुलिस ने नामजद मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाली महिला को साथ में थाने ले आई थाने में घंटों पूछताछ करने के बाद महिला को छोड़ दिया गया।
वहीं परिजनों ने समय अधिक बीत जाने के बाद शासन-प्रशासन के कार्यालय की चक्कर काटना शुरू कर दिए तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिख मामले को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित परिजनों ने पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए यह बताया की पुलिस मामले में हीला हवाली कर रही है 3 माह बीत जाने के बाद भी हमारी दोनों बच्चियों का कोई सुराग तक नहीं मिला वही उक्त मामले की विवेचना करने वाले उपनिरीक्षक अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की हमें अभी 3 दिन पहले ही इस प्रकरण की जांच मिली है मैं जल्द ही जांच कर लड़कियों का सुराग लगाकर उन्हें परिजनों को सुपुर्द करूंगा इस मामले में थाने में मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *