लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला पूर्व चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला

पूर्व चेयरमैन विनोद द्विवेदी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दिन दहाड़े घटना से बाजार में छाई सनसनी

मानिकपुर/चित्रकूट
लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार रामपाल त्रिपाठी के ऊपर 5 लोगो द्वारा सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे टहल कर जैसे ही डॉक्टर केशव तिवारी के घर के सामने पहुँचे पहले से ताक में खड़े हमलावर देखते ही ताबड़तोड़ जूतों चप्पलों व डंडों से पिटाई कर बाइको से रफूचक्कर हो गए पीड़ित ने मानिकपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दी गई तहरीर के मुताबिक पूर्व चेयरमैन विनोद द्विवेदी समेत पांच लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बता दें कि लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ पत्रकार सुबह घर से बाजार की ओर टहलने गए थे जब वापस घर की ओर आ रहे थे तभी थाने और घर के पहले डा0 केशव तिवारी के घर के पास बड़कू कोल,धनज्जय उर्फ छोटू कोल पुत्र गण गेंदालाल कोल निवासी चमरौहा हॉल मुकाम शिवनगर मानिकपुर व बराती कोल पुत्र मंगलू निवासी गोविंगनगर टिकुरा व दो अन्य अज्ञात लोग खड़े थे जैसे ही उनके पास से निकलने लगा सभी लोग टूट पड़े और गाड़ी गलौज करते हुए ढकेल दिए और जूतों चप्पलों व डंडों से मारने पीटने लगे पीड़ित ने दिए गए तहरीर में बताया की हमलावर गाली देते हुए पूर्व चेयर मैन के खिलाफ शिकायतों को देने का आरोप लगा रहे थे और बोले कि यदि नही सुधरोगे तो जान से मार देंगे इस दौरान पीड़ित के हाथ,पैर,पेट,आँख और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक धारा 147,323,504,506 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें पूर्व चेयरमैन विनोद द्विवेदी समेत पांच लोग नामजद किए गए हैं।
और पीड़ित का सीएचसी में मेडिकल कराया गया है लेकिन आँख में चोट होने के चलते डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय को रिफर कर दिया गया है। पीड़ित ने अपने दिए गए बयान में बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी को पूर्व चेयरमैन के खिलाफ ग्राम पंचायत में भवन बनाये जाने की शिकायत की गई थी जिसके तहत तहसीलदार ने जाँच के दौरान गाटा संख्या 614,615 व 616 में आवासीय अतिक्रमण पाए जाने पर धारा 67 की कार्यवाही की गई है जिसके चलते अपने गुर्गों से मारपीट की घटना कराई गई है। उधर घटना की जानकारी होते ही नव निर्वाचित सभासद पंकज जायसवाल, लवलेश कुमार,विजेता पत्नी राकेश कुमार,किरण पत्नी जितेंद्र मोहन शुक्ल,विकास,वीरेंद्र रैकवार,पूर्व चेयरमैन प्रेम चन्द्र भारतीय, सहूर सोनकर आदि लोग कोतवाली में मौजूद रहे। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह से बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी है। जाँच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *